Aashiqui 2 song lyrics in hindi | Aashiqui 2 full song lyrics
![]() |
image by google |
हम तेरे बिना अभ रह नहीं सकते
तेरे बिना क्या वजूद मेरा
तुझसे जुदा गर हो जायेंगे
तो खुद से ही हो जायेंगे जुदा
क्योंकि तुम ही हो, अब तुम ही हो
ज़िन्दगी अब तुम ही हो
चैन भी, मेरा दर्द भी
मेरे वो गीत तुम ही हो
तुम ही हो, बंदगी मेरी
तुम ही हो, तूम ही हो
तेरी आँखों में, मुझको बसा दिया है
मेरे दिल को, संसार बना दिया है
तुझमे रहना है, दिल को सँवारना है
तुझमे रहना है, दिल को सँवारना है
क्योंकि तुम ही हो, अब तुम ही हो
ज़िन्दगी अब तुम ही हो
चैन भी, मेरा दर्द भी
मेरे वो गीत तुम ही हो
तुम ही हो, बंदगी मेरी
तुम ही हो, तूम ही हो
तुम ही हो, जो रोशनी है
मेरी जिंदगी का सवेरा
तुम ही हो, बंदगी मेरी
तुम ही हो, तूम ही हो
तुम ही हो, जो दिल को मेरा
ना जाने कभी मुझे चैन आये
क्योंकि तुम ही हो, अब तुम ही हो
ज़िन्दगी अब तुम ही हो
चैन भी, मेरा दर्द भी
मेरे वो गीत तुम ही हो
तुम ही हो, बंदगी मेरी
तुम ही हो, तूम ही हो
ओये......