Keasri Song lyrics in Hindi | Teri mitti me mil jawa song lyrics in hindi
![]() |
image from google |
तेरी मिट्टी में मिल जावां
गुल बन के मैं खिल जावां
इक दिन बंदियों के दिल में
आशा बन के विचर जावां
हो...
तेरी मिट्टी में मिल जावां
गुल बन के मैं खिल जावां
इक दिन बंदियों के दिल में
आशा बन के विचर जावां
हैरत हैं मेरी मौत पे
मेरी हरकतों से
अश्क मेरी आंखों में जब
दर्द भरा होता है
हो...
तेरी खूशबू से तर पी हैं
मेरी सदियों की उम्र
मैं लिख दूं तेरे हीं
उजाले पे छः अक्षर
तेरी मिट्टी में मिल जावां
गुल बन के मैं खिल जावां
इक दिन बंदियों के दिल में
आशा बन के विचर जावां
हो...
तेरी जुर्रतों के पेछे
भागती हैं ये धरती
फिर भी रोक ना पायेगा
ये धड़कनों का रुकना
हो...
तेरे साथ हीं मारेगी
तेरी हीं मिट्टी बन के
हर शहीद यही कहेगा
की वतन यहीं रे तेरे दाम से
तेरी मिट्टी में मिल जावां
गुल बन के मैं खिल जावां
इक दिन बंदियों के दिल में
आशा बन के विचर जावां
ओये...